स्वप्न भरे कोमल हाथों को अलसाई कलियों पर फेरते हुए कवि कलियों को प्रभात के आने का सन्देश देता है, उन्हें जगाना चाहता है और खुशी-खुशी अपने जीवन के अमृत से उन्हें सींचकर हरा-भरा करना चाहता है| फूलों-पौधों के लिए आप क्या-क्या करना चाहेंगे?

फूल-पौधों के लिए मैं निम्नलिखित कार्य करना चाहूँगाः


() फूलों और पौधों को नष्ट होने से बचाना चाहूंगा।


() पौधों के लिए सिंचाई और खाद संबंधी विशेष व्यवस्था करूंगा।


() पौधों को अन्य तरह के दुष्प्रभावों से बचाने का प्रयास करूंगा।


() पौधों का अच्छे से ध्यान रखने के लिए दूसरे लोगों से जानकारी प्राप्त करूंगा, ताकि उनकी अच्छे से देखभाल कर सकूं।


() फूलों और फलों की अच्छे से देख-रेख कर प्रकृति के सौंदर्य को बनाए रखने में मदद करूंगा।


1